PATNA : बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। अब आज इसको लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं अधिसूचना जारी होने के साथ इसको लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। अब 16 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे जबकि 31 मार्च को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। इसके नतीजे 5 अप्रैल को घोषित होंगे।
मालूम हो कि, चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा हो जाएगा। जिसमें सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का नाम शामिल है। जबकि एक सीट पर उपचुनाव होना है। विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद से सारण शिक्षक निर्वाचन सीट खाली पड़ी है। पांचवीं सीट केदारनाथ पाण्डेय की है, जिनके निधन के बाद एक सीट खाली हुई है।