विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रो जाबिर हुसैन का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी, बीमार बताने वाला पोस्ट भी डाला

1st Bihar Published by: Updated Sat, 17 Jul 2021 09:09:59 AM IST

विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रो जाबिर हुसैन का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी, बीमार बताने वाला पोस्ट भी डाला

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में साइबर अपराधी काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. बीते कुछ दिनों से नेताओं और ऑफिसर का फेक अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड करने का मामला काफी ज्यादा सामने आ रहा है. इस बार अपराधियों ने विधान परिषद के पूर्व सभापति को निशाना बनाया है.


साइबर अपराधियों ने विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर जाबिर हुसैन का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके 50 से अधिक परिचितों से पैसे की डिमांड की है. अपराधियों ने उनके नाम का नया फेसबुक अकाउंट बना लिया और उस पर जबी हुसैन के खून से लथपथ शरीर का फोटो अपलोड कर दिया. फोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज भेज कर कहा गया कि मैं बीमार हूं और अस्पताल में इलाज के लिए पैसे की भी मांग की गई. 


हालांकि जब परिचितों ने पोस्ट देखकर उनके मोबाइल नंबर पर रिंग किया तो असलियत सामने आ गई और लोग ठगी का शिकार होने से बच गए. प्रशासन ने बताया कि उन्होंने तुरंत साइबर अपराध सेल में शिकायत की. शिकायत के तुरंत बाद सक्रियता से 2 घंटे के अंदर फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया है.


जाबिर हुसैन ने बताया कि उनके बीमार होने की खबर परिचितों को मिली और उनसे पैसे की डिमांड की गई थी तो उन लोगों ने उनसे संपर्क किया था और मैसेज के स्क्रीन शॉट दिखाए थे. उन्होंने सकुशल होने की जब अपने परिचितों को जानकारी दी तो लोगों ने राहत की सांस ली. 


उन्होंने बताया कि अपराधियों ने डेढ़ घंटे के भीतर करीब 50 से अधिक लोगों को मैसेज भेज कर पैसे की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनके पूरे शरीर को खून से लथपथ दिखाए जाने वाले फोटो में सिर को छुपा दिया गया था और ऐसा लग रहा था कि यह उनकी तस्वीर है. ऐसे ही अपराधियों ने लोगों को अपने झांसे में लिया लेकिन ठगी करने में सफल नहीं हो पाए.