1st Bihar Published by: Amit Srivastav Updated Sat, 14 Mar 2020 07:14:08 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH : बिहार में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. सरकार उसके रोकथाम के लिए कई कदम उठा आ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई एक ताजा खबर बेतिया से सामने आई है. जहां विदेश से अपने घर लौटे 4 लोगों को 14 दिनों के लिए घर में नजरबंद कर दिया गया है. उनपर नजर रखने के लिए उनके घर के बाहर पुलिसवालों और चौकीदारों को तैनात किया गया है.
मामला पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया का है. जहां मझौलिया थाना इलाके के एक गांव में विदेश से अपने घर लौटे 4 लोगों को 14 दिनों के लिए घर में नजरबंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस की जांच के लिए होम क्वारेन्टाइन किया गया है. 14 दिन तक जांच के दौरान कोरोना का लक्षण नहीं मिलने पर इनको आजाद किया जायेगा. कोरोना वायरस का कहर 100 से अधिक देशों में फैलने के बाद डब्ल्यूएचओ ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया गया है.
विदेश से लौटे 4 नागरिकों को कोरोना वायरस के चलते होम क्वारेन्टाइन के लिए घर में नजरबंद रखा गया है. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन इन नागरिकों की जांच की जाएगी. साथ ही इनके परिजनों का भी अपडेट लिया जा सकता है. 14 दिन की देखरेख के बाद कोरोना का लक्षण नहीं मिलने पर इन्हें घर से बाहर जाने दिया जायेगा.