विदेश जाने के पहले मुंबई एयरपोर्ट पर जैकलीन फर्नांडिस को रोका गया, ईडी ने की पूछताछ

विदेश जाने के पहले मुंबई एयरपोर्ट पर जैकलीन फर्नांडिस को रोका गया, ईडी ने की पूछताछ

DESK: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस शो के लिए दुबई जा रही थी तभी मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया है। प्रवर्तन निदेशालय के लुक आउट सर्कुलर की वजह से एयरपोर्ट कर्मचारी ने जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने रोका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी ईडी को दी गयी जिसके बाद ईडी की टीम ने जैकलीन से पूछताछ की।


200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की गयी। ईडी ने कुछ दिन पहले ही जैकलीन को अपने दफ्तर बुलाया था और पूछताछ की थी। मनी लॉड्रिंग का यह मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। जैकलीन की सुकेश के साथ कि एक निजी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस केस के तार सुकेश चंद्रशेखर से शुरू होकर बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही तक पहुंची है। 


कुछ दिनों पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने सात हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। जिसमें यह दावा किया गया है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने कई महंगे गिफ्ट दिए थे। आज जैकलीन एक शो के लिए विदेश जा रही थी तभी मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें विदेश जाने से रोका गया।