PATNA : जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के के फैसले पर सीएम नीतीश ने भले ही चुप्पी साध रखी हो लेकिन जेडीयू के दूसरी कतार के नेता लगातार धारा 370 पर केंद्र सरकार के फैसले को स्वीकार करने की बात कह रहे हैं। आरसीपी सिंह के बाद अब जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी धारा 370 के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय जाहिर की है।
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि धारा 370 के मुद्दे पर जेडीयू ने अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया। सदन के अंदर जेडीयू ने अपनी बात मजबूती से रखी और लोकतंत्र कि यही खूबसूरती है।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी आरसीपी सिंह की लाइन पर केंद्र सरकार के इस फैसले को यह कहते हुए स्वीकार किया कि जब कोई कानून बन जाता है तो वह पूरे देश के लिए होता है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नए कानून के लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है।