वन विभाग ने किया घायल गैंडे का रेस्क्यू, इलाज के लिए पहुंची एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Thu, 24 Dec 2020 04:50:03 PM IST

वन विभाग ने किया घायल गैंडे का रेस्क्यू, इलाज के लिए पहुंची एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम

- फ़ोटो

BAGHA : बगहा में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक घायल गैंडे का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. बता दें कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में गैंडा घायल देखा गया था जो कुछ दिन पहले नेपाल से वाल्मीकि रिजर्व पहुंचा था.


रेस्क्यू के बाद उसे वेटनरी डॉक्टर के पास ले जाया जाएगा जहां एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम घायल गैंडा का इलाज करेगी. इलाज के लिए गैंडा का रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित कर लिया है. 


फारेस्ट रंगेर्स के मुताबिक गैंडा को पकड़ना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती थी. डीएफओ गौरव ओझा खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और देश के प्रख्यात पशु चिकित्सक भी वाल्मीकि रिजर्व में पहुंचे हैं.