1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Fri, 25 Jun 2021 05:36:46 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: तेज आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गये। वज्रपात की चपेट में आने से सभी झुलस गये। आनन-फानन में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। घटना मैनटाड़ प्रंखड के महुअवा सगरौवा गांव की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज बारिश और आंधी के दौरान सगरौवा गांव स्थित बाह्णण स्थान के पास बने घर में अचानक ठनका गिर गया। इस दौरान घर के सभी सदस्य साथ बैठे थे। जिसमें 7 लोग वज्रपात की चपेट में आ गये और घायल हो गये।
घायलों में दीपक कुमार, मिंटू, सुभाषिनी देवी, विकास कुमार, कृष्णा कुमार, सुमित्रा देवी और आलोक कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज जारी है। इलाज कर रहे प्रभारी चिकित्सक डॉ. विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कुल 7 लोगों को एडमिट किया गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।