NALANDA : बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां वज्रपात से एक महिला और युवती की मौत हो गई है.वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना रहूई और सरमेरा थाना इलाके की. बताया जाता है कि रहूई थाना इलाके के उतरनावा बलवापर गांव निवासी मदन यादव के दो बच्चे आंधी तूफान आने पर गांव के ही बगीचे में गिरा हुआ आम चुनने के लिए गया थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 15 साल की पार्वती कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका भाई जेपी यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया हैं.
वहीं दूसरी घटना सरमेरा थाना इलाके के गोपालपुर गांव की है. जहां नंदू प्रसाद की 32 वर्षीय पत्नी दयावती देवी घर से बाहर किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी है.