1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Aug 2020 08:20:37 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना काल में माता के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू की जा रही है। जम्मू कश्मीर सरकार ने संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के तहत 16 अगस्त से यात्रा शुरू करने को मंजूरी दी है।
16 अगस्त से शुरू होने वाली वैष्णो देवी यात्रा में 7 साल से ज्यादा उम्र के तीर्थ यात्रियों को इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ 10 साल से छोटे बच्चों को भी वैष्णो देवी यात्रा पर जाने की मंजूरी नहीं रहेगी। यात्रा को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसके मुताबिक सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ यात्रा के दौरान और दर्शन तक एक यात्री से दूसरे यात्री के बीच 6 फीट की दूरी रखनी होगी।