वैशाली में साली को लेकर जीजा फरार, कई दिनों से बना रहा था दबाव

वैशाली में साली को लेकर जीजा फरार, कई दिनों से बना रहा था दबाव

VAISHALI :  जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक युवक अपनी साली को लेकर फरार हो गया है, जो कई दिनों से ससुराल वालों के ऊपर दहेज़ देने का दबाव बना रहा था. युवक की इस करतूत से उसकी पत्‍नी और ससुराल वाले सकते में हैं. वैशाली पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


मामला वैशाली जिले के तिसिऔता थाना इलाके की है, जहां तिसिऔता गांव में एक जीजा अपनी ही सलाई को लेकर फरार हो गया. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि युवक ने पहले तो अपने ससुर और पत्‍नी पर दहेज के लिए दबाव बनाया और जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसने अपनी साली को लेकर फरार हो गया. 


जीजा की इस करतूत को लेकर उसकी पत्नी और ससुर काफी डरे हुए हैं. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अजयपुरी की बेटी कोचिंग गई थी जो देर शाम तक लौटकर नहीं आई. उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान जानकारी मिली कि उसके बहनोई राहुल गिरी ने दहेज की खातिर उसका अपहरण कर उसकी हत्या करने की धमकी पत्नी पूजा कुमारी को दी थी. इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल है. 


बताया जा रहा है कि महथी धरमचंद गांव के अजय पुरी ने अपनी भतीजी पूजा कुमारी की शादी कुछ महीने पूर्व डभैच गांव के राहुल गिरि से की थी. विवाह के बाद उसका पति अपने घरवालों के साथ मिलाकर दहेज की खातिर उसे प्रताडि़त करने लगा. मांग पूरी करने में असमर्थता जताए जाने पर उसकी बहन को उठाकर जान मार देने की धमकी देने लगा.


पीड़ित अजयपुरी ने अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी तिसिऔता थाना में राहुल गिरी उसकी मां सुनीता देवी, बहन नेहा कुमारी, अरविंद गिरी, रेखा देवी, अजय गिरी, सचिन्द्र गिरी के विरुद्ध दर्ज कराई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.