VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है. मां ने दो बच्चों की हत्या कर दी. बच्चों की हत्या के बाद उसने खुद भी आग लगाकर सुसाइड कर लिया. यह घटना देसरी के भीखनपुरा की है.
तीनों को घरवालों महनार पीएचसी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में भी पुलिस पहुंची हुई है और मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किस कारण महिला ने बच्चों की हत्या के बाद सुसाइड किया.