ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन..विपक्षी विधायकों का भारी हंगामा, स्पीकर ने पूछा- इ काला- काला पहन कर क्यों आ गए हैं ? Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार Bihar News: CM नीतीश के खास IAS अफसर एस.सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा ? इस खबर पर शिक्षा विभाग के ACS ने क्या कहा... Bihar News: बिहार में 8 घंटे से ज्यादा काम करवाने पर देना होगा दुगना वेतन, नया आदेश जारी Patna: आज शाम बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक, बिहार चुनाव के लिए तय होगा एजेंडा

वैशाली से चुनाव लड़ेंगी वीणा देवी, कहा- पूरा विश्वास है कि चिराग पासवान देंगे मौका

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Mar 2024 05:03:46 PM IST

वैशाली से चुनाव लड़ेंगी वीणा देवी, कहा- पूरा विश्वास है कि चिराग पासवान देंगे मौका

- फ़ोटो

VAISHALI: एनडीए ने चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास को 5 सीट दिया है। लोजपा (रामविलास) को हाजीपुर, वैशाली, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया सीट मिली है। इन पांच में से दो सीटों के उम्मीदवार पहले से तय थे। चिराग पासवान खुद हाजीपुर सीट से उम्मीदवार हैं जबकि जमुई से उन्होंने अपने बहनोई अरूण भारती को उम्मीदवार बनाया है। अरूण भारती जमुई से नामांकन भी कर चुके हैं। अब सांसद वीणा देवी ने वैशाली से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 


वीणा देवी ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि चिराग पासवान उन्हें ही वैशाली का टिकट देंगे। वैशाली सांसद वीणा देवी ने साफ कर दिया है कि वो वैशाली से ही चुनाव लड़ेंगी। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। वही समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए  उम्मीदवार की भी घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी। लोजपा(रामविलास) के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने समस्तीपुर लोकसभा सीट से नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. शांभवी की शादी आचार्य किशोर कुणाल के बेटे से हुई है. चर्चा ये है कि अपनी बेटी को टिकट दिलाने के लिए अशोक चौधरी ने खास मैनेजमेंट किया है.


चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को बार-बार ये आश्वासन दिया था कि जिन सांसदों ने उनकी पार्टी तोड़ी थी, उन्हें टिकट नहीं दिया जायेगा. यानि पशुपति पारस के साथ जाने वाले सांसदों को लोजपा(रामविलास) गले नहीं लगायेगी. लेकिन, वैशाली सीट से मौजूदा सांसद वीणा देवी का टिकट फाइनल हो गया है. वीणा देवी भी पशुपति पारस के साथ चली गयी थीं. चर्चा है कि वीणा देवी के पति दिनेश सिंह उस शर्त को पूरा करने में सफल रहे हैं, जो कोई और पूरा नहीं कर पाया. 


सबसे दिलचस्प उम्मीदवार खगड़िया से उतरने जा रहा है. चिराग पासवान की पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट दिया जा रहा है. राजेश वर्मा भागलपुर के रहने वाले हैं. वे पिछला विधानसभा चुनाव लोजपा के टिकट पर लड़े थे. उन्हें लोजपा का भागलपुर जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था, लेकिन राजेश वर्मा ने जिलाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. वे पार्टी में सक्रिय भी नहीं थे. आज अचानक से उनकी एंट्री चिराग पासवान के घर में हुई. बातचीत हुई औऱ टिकट फाइनल हो गया. इस बारे में भी कई तरह की चर्चायें हो रही हैं.