वैक्सीन लेने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव

वैक्सीन लेने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव

DESK: देश में कोरोना का केस तेजी से बढ़ रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी यह अपना पांव पसारता जा रहा है। कई फिल्म एक्टर और एक्ट्रेस भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। करीना कपूर और अर्जुन कपूर के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं। इस बात की जानकारी खुद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।


शिल्पा ने बताया कि 4 दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। शिल्पा कोविड वैक्सीन लेने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं। शिल्पा ने अपने फैंस को वैक्सीन लगवाने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हम,आंखें और खुदा गवाह फिल्म में नजर आ चुकी हैं।


एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर सबसे पहले कोरोना टीका लगवाने वाली भारतीय हस्तियों में शामिल थीं। वह अपने परिवार के साथ दुबई में रहती हैं और इस साल जनवरी में उन्होंने चीन का ‘सिनोफार्म’ टीका लगवाया था।