उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान, जानिए किस सीट पर कब है चुनाव

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान, जानिए किस सीट पर कब है चुनाव

DESK : कोरोना काल में 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई है उनमें उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे जबकि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में मतदान होगा। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। जबकि मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग होगी। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। यूपी चुनाव सात चरणों में होगा। जानिए किस सीट पर कब है चुनाव..



10 फरवरी को यूपी में पहले चरण में मतदान होगा. दूसरा फेज-14 फरवरी, तीसरा फेज- 20 फरवरी, चौथा फेज- 23 फरवरी, पांचवां फेज- 27 फरवरी, छठा पेज- 3 मार्च, सातवां फेज- 7 मार्च वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 03 मार्च को वोटिंग होगी. मतदान 10 फरवरी से होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे तो आईए जानते हैं कि किस चरण में किन सीटों पर मतदान होगा।