उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने वाला गिरफ्तार, पुलिस वैन में तोड़फोड़, मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Apr 2022 08:50:34 PM IST

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने वाला गिरफ्तार, पुलिस वैन में तोड़फोड़, मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर की गायघाट थाना पुलिस को आखिरकार सकिन्द्र राय को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गयी। उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया था और उनके साथ मारपीट भी की थी। यही नहीं उनके वर्दी को फाड़ने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का भी आरोपी है।


 घटना को अंजाम देने के बाद वह करीब छह महीने से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे धड़ दबोचा। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। गौरतलब है कि 9 सितंबर 2021 को सकिन्द्र राय अपने दर्जनों गुर्गों को लेकर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोला था। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी। 


यही नहीं पुलिस की वर्दी को फाड़ डाला था  और हथियार छीनने की कोशिश की थी। इस दौरान एक जवान घायल हो गया था। घटना के बाद मामला दर्ज किया गया था जिसमें 8 नामजद व 7 अज्ञा आरोपी बनाए गये थे। जिसमें सकिन्द्र राय भी शामिल था जो छह महीने से फरार चल रहा था। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। सकिन्द्र राय को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।