ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

UPSC: सिविल सेवा परीक्षा कल, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जान लें नियम और गाइडलाइंस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Oct 2020 01:25:22 PM IST

UPSC:  सिविल सेवा परीक्षा कल, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जान लें नियम और गाइडलाइंस

- फ़ोटो

DESK : कल देशभर में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होने वाला है. इससे पहले यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. जिसकी सुनवाई के दौरान पीएससी ने दोबारा से परीक्षा स्थगित करने में असमर्थता जताई थी. याचिकाकर्ताओं की मांग थी कि बाढ़ और कोविड-19 के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं,इस लिए परीक्षा की तारीखों को दो से तीन महीने आगे बढ़ा दी जाए. इस याचिका पर अंतिम फैसला आयोग के पक्ष में रहा.

अब कल देशभर के विभिन्न शहरों में2,569 केंद्रों पर इस परिक्चा का आयोजन होना है. यूपीएससी द्वारा दायर हलफनामे के मुताबिक इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. कोरोना काल के बीच आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कई दिशा-निर्देशों का पालन करने का आदेश है. इसके लिए आयोग की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. आइये जानते हैं इन गाइडलाइन के बारे में:  

- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है. आयोग के गाइडलाइन के अनुसार  परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ले जा सकते हैं.  बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी होगी

- परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. 

- सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी. 

- परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा.

- जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा लिखने में मदद के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है, तो स्क्राइब के अलग एडमिट कार्ड के साथ ही उन्हें अनुमति मिलेगी. स्क्राइब के ई-एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे.