PATNA : बिहार में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। विधानसभा की 5 और लोकसभा की एक सीट के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इन सभी 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर आगामी 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 21 अक्टूबर को इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
अधिसूचना जारी होने के साथ समस्तीपुर लोकसभा सीट और दरौंदा, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज और बेलहर विधानसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।