Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Dharmendra Health: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 31 Oct 2025 07:17:40 PM IST
 
                    
                    
                    - फ़ोटो Google
MOKAMA: मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम के मुताबिक दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि गोली पैर में लगी थी, लेकिन उससे जान नहीं जा सकती थी। इस बयान के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
मृतक का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने किया, जिसमें डॉ. अजय कुमार भी शामिल थे। डॉ. अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दुलारचंद यादव के पैर में एंकल जॉइंट के पास गोली लगी थी। गोली पैर से आर-पार हो गई थी, लेकिन इस चोट से मृत्यु संभव नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि शरीर पर कई और जख्मों और खरोंचों के निशान मिले हैं। ज्यादातर घाव छिलने जैसे हैं। हमने पोस्टमार्टम से पहले डेड बॉडी का एक्स-रे कराया था। अब हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। डॉक्टरों की इस जानकारी से यह साफ होता है कि मौत का कारण गोली नहीं बल्कि कोई दूसरा शारीरिक हमला या आंतरिक चोट भी हो सकता है।
तीन एफआईआर दर्ज
पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सहाग ने मीडिया को बताया कि अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
1. पहली एफआईआर मृतक दुलारचंद यादव के पोते की ओर से दर्ज की गई है, जिसमें अनंत सिंह समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।
2. दूसरी एफआईआर अनंत सिंह के पक्ष से दर्ज कराई गई है, जिसमें छह लोगों को आरोपी बताया गया है।
3. तीसरी एफआईआर पुलिस ने खुद दर्ज की है, जो पूरे घटना के वीडियो और घटनास्थल के हालात के आधार पर की गई है।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी विक्रम सहाग के अनुसार, घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस को प्रारंभिक जांच में मृतक के पैर के निचले हिस्से में गोली जैसा निशान मिला है, लेकिन डॉक्टरों की राय के बाद हत्या के तरीके को लेकर नई जांच की दिशा तय होगी।
क्या है मामला?
बता दें कि मोकामा में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के बीच खूनी भिड़ंत हुई थी, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी. इस वारदात ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। इस घटना के कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं. एक वीडियो में दुलारचंद यादव खुद पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं. हालांकि दुलारचंद यादव के परिजनों की ओर से दर्ज FIR में गोली मार कर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मौत गोली से नहीं बल्कि किसी और वजह से हुई है।
जांच की दिशा बदली
पोस्टमार्टम टीम के बयान के बाद अब पुलिस की जांच पूरी तरह से नए एंगल पर जाएगी। अगर गोली से मौत नहीं हुई है, तो सवाल उठता है कि क्या दुलारचंद यादव की हत्या मारपीट या किसी अन्य हमले से हुई? क्या उन्हें पुराने विवाद के चलते निशाना बनाया गया? या फिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता इसका कारण बनी? इन सभी सवालों का जवाब अब पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट से ही मिलेगा।
एसपी का बयान
पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सहाग ने कहा कि हमारे पास अभी प्रारंभिक जानकारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हम निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे। घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है।
जाहिर है मोकामा का यह बहुचर्चित मामला अब और पेचीदा हो गया है। पहले जहां इसे सीधी गोलीबारी में हत्या बताया जा रहा था, वहीं अब मेडिकल रिपोर्ट ने पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल दी है। पुलिस फिलहाल सभी पक्षों के बयान, वीडियो साक्ष्य और मेडिकल रिपोर्ट का मिलान कर रही है।