उपचुनाव के नतीजों से सीएम हेमंत सोरेन उत्साहित, बोले- डुमरी की जीत 2024 का आगाज

उपचुनाव के नतीजों से सीएम हेमंत सोरेन उत्साहित, बोले- डुमरी की जीत 2024 का आगाज

RANCHI: डुमरी में हुए विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन को शानदार जीत मिली है। गठबंधन की साझा उम्मीदवार जेएमएम की बेबी देवी ने एनडीए की साझा उम्मीदवार आजसू की यशोदा देवी को शिकस्त दी है। डुमरी उपचुनाव में जीत से उत्साहित सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह प्रचंड जीत 2024 का आगाज है।


सीएम हेमंत सोरेन कहा है कि राज्य की जनता ने ठान लिया है कि झारखंड में अब सिर्फ जनतंत्र चलेगा, धनतंत्र नहीं। यहां सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों की सरकारचलेगी। भाजपा और आजसू के छल और अहंकार का अब झारखंड सेसूपड़ासाफ होना तयहै।


सीएम ने आगे कहा कि डुमरीउपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को अपना स्नेह देने के लिएडुमरीविधानसभा की जनता को अनेकों धन्यवाद औरआभार।बेबी देवी दिवंगत टाइगर जगरनाथ दा के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगी यह झारखंडीसरकार। झारखंड हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे।