ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

यूपी में सियासी ड्रामा: पानी की टंकी पर चढ़ कर नीचे कूदने की धमकी देने लगा BJP नेता, पार्टी कैंडिडेट का कर रहा था विरोध

यूपी में सियासी ड्रामा: पानी की टंकी पर चढ़ कर नीचे कूदने की धमकी देने लगा BJP नेता, पार्टी कैंडिडेट का कर रहा था विरोध

DESK: उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में रोज नये किस्म के सियासी ड्रामे सामने आ रहे हैं. लेकिन बीजेपी के एक नेता ने जो ड्रामा किया वह अलग था. फिल्म शोले के धर्मेंद्र की तरह वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा. बीजेपी नेता को पानी की टंकी पर चढा देख वहां मजमा लग गया. पुलिस के साथ साथ दमकल को भी बुला लिया गया. जैसे तैसे उसे नीचे उतारा गया. 


मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र का है. बीजेपी ने चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से सीटिंग विधायक और राज्यमंत्री गुलाब देवी को फिर से प्रत्याशी घोषित किया है. गुलाब देवी को उम्मीदवार बनाने के खिलाफ ही आज बीजेपी के एक नेता ने ये खेल किया. भाजपा युवा मोर्चा का नेता पवन मुखिया मयूर बिहार मोहल्ले की पानी की टंकी पर चढ़ गया. फिर उसके ड्रामे से पूरा प्रशासनिक अमला घंटों परेशान रहा.


स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री पवन मुखिया आवास विकास निगम के मयूर बिहार कॉलोनी में पहुंचा और फिर वहां बनाये गये सरकारी पानी की टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद पवन मुखिया जोर जोर से चीखने लगा. लोगों की नजर पड़ी तो थोड़ी देर में ही सैकड़ों की भीड इकट्ठा हो गयी. लोगों की भीड़ जुटने के बाद पवन मुखिया ने पानी की टंकी से नीचे पर्चे फेके. इन पर्चों में कहा गया था कि वह गुलाब देवी को पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने से दुखी है. पवन मुखिया टंकी से नीचे कूदने की भी बात कह रहा था. 


उधर ये खबर जिला प्रशासन को मिली तो हडकंप मच गया. पुलिस वहां पहुंची और नीचे से ही पवन मुखिया से गुहार लगाने लगी. लेकिन वह टंकी से नीचे आने को तैयार नहीं था. ऐसे में दमकल की टीम को भी बुला लिया गया. करीब डेढ़ घंटे तक ड्रामा होता रहा. इसके बाद वहां पहुंचे सीएफओ ने पवन मुखिया को काफी समझाया. तब वह टंकी से नीचे उतरने पर राजी हुआ. उसके नीचे आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. 


दरअसल चंदौसी से गुलाब देवी को उम्मीदवार बनाने का स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. दो दिन पहले ही भाजपा ने गुलाब देवी को प्रत्याशी घोषित किया है. उसके बाद चार मंडल अध्यक्षों समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.