DESK : एक ओर देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पांच राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं, लेकिन अब बढ़ते कोरोना संक्रमण से उनकी रैलियों पर ग्रहण लग रहा है. बुधवार को देश में कोरोना के 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने यूपी समेत अन्य राज्यों में बड़ी चुनावी रैलिया न करने की घोषणा की है.
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को नहीं करेगी. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने यूपी और अन्य राज्यों में बड़ी चुनावी रैली स्थगित करने का फैसला लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेर ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने UP की चुनावी रैलियाँ रोक दी है. बाक़ी चुनावी राज्यों के लिए फ़ैसला वहाँ के राज्य प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.
इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को होने वाली रैली रद्द हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी की प्रस्तावति रैली स्थगित हो सकती है. हालांकि बीजेपी की ओर से इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि लखनऊ के रमा बाई मैदान में 9 जनवरी को पीएम मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले थे.