1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 10:27:38 AM IST
- फ़ोटो
DESK : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की राजनीतिक पार्टियां भी तैयारी कर रही हैं. जनता दल यूनाइटेड जहां बीजेपी से गठबंधन के लिए बातचीत कर रहा तो वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोजपा भी यूपी चुनाव में दांव आजमाएगी.
वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी यूपी चुनाव की तैयारी में जोरशोर से लगे हैं. यूपी चुनाव में सबसे ज्यादा मुकेश सहनी ही एक्टिव हैं. यूपी चुनाव में प्रचार प्रसार तेज करने के लिए मुकेश सहनी अब 165 विधानसभा में मोटरसाइकिल बाटेंगे. विधानसभा प्रभारियों को मुकेश सहनी प्रचार के तौर पर मोटरसाइकिल देंगे.
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने निषाद समाज को आरक्षण दिलाने का दावा करते हुए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. साथ ही चुनाव से पहले यूपी के 12 जिलों में सभा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
पार्टी का यूपी में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं है. सभा से मुख्य रूप से निषाद समाज को जागरूक किया जाएगा. पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी के साथ नहीं है. अकेले चुनाव लड़ेगी और लक्ष्य यही है कि निषाद समाज को आरक्षण मिले.