UP Election 2022 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी टिकट

UP Election 2022 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी टिकट

DELHI : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस के 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. वादे के मुताबिक कांग्रेस ने पहली सूची में 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया है. कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है.


कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि 125 उम्मीदवारों की लिस्ट में 50 महिलाएं शामिल हैं. हमने प्रयास किया है कि राजनीति को एक नई दिशा में ले जाए जाए. हम जिस पहल की तरफ आगे बढ़े हैं उसमें पहला प्रयास आप सबके सामने है. पहली सूची में 40 फ़ीसदी युवाओं को भी टिकट दिया गया है. प्रियंका ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि हर माध्यम से यूपी की राजनीति को नई दिशा देने में कामयाब हो.


वहीं कांग्रेस की लिस्ट जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. जिस सत्ता के जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ. उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें. वहीं इसपर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया. अब वे न्याय का चेहरा बनेंगी- लड़ेंगी, जीतेंगी!


बात दें यूपी में कुल 403 सीटें हैं जहां सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा के साथ आएंगे.