उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल : पहले शाह से मिले योगी, बाद में अनुप्रिया पटेल भी पहुंची

उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल : पहले शाह से मिले योगी, बाद में अनुप्रिया पटेल भी पहुंची

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में सियासी घटनाक्रम तेजी के साथ बदल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। योगी आज अमित शाह के घर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। माना जा रहा है कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच यूपी में विधानसभा चुनाव और कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई है। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और लगातार यह कयास लग रहा है कि यूपी में सरकार के अंदर फेरबदल और संगठन में बदलाव किया जा सकता है। 


सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के पीएम मोदी से उनकी मुलाकात सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर हो सकती है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे उनके मुलाकात का कार्यक्रम है। इन नेताओं से मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है। 


उधर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की मुलाकात के बाद अनुप्रिया पटेल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की है। अनुप्रिया पटेल बीजेपी की सहयोगी अपना दल की नेता है और उन्होंने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। बीजेपी अभी से उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे को इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।