यूपी चुनाव को लेकर बेआबरू हुए जेडीयू ने कल दिल्ली में बुलायी बैठक: विधानसभा प्रत्याशियों के नाम पर होगा फैसला

यूपी चुनाव को लेकर बेआबरू हुए जेडीयू ने कल दिल्ली में बुलायी बैठक: विधानसभा प्रत्याशियों के नाम पर होगा फैसला

DELHI: उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी से तालमेल की गुहार लगे रहे जेडीयू को काफी बेइज्जती झेलनी पड़ी है. हाल तो ये रहा कि बीजेपी ने जेडीयू से तालमेल के प्रस्ताव पर बात करने से भी इंकार कर दिया है. बीजेपी के किसी नेता ने जेडीयू से तालमेल पर कोई बात नहीं है. अब जेडीयू बुधवार को अपनी बैठक करने जा रहा है जिसमें यूपी चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने पर आखिरी फैसला होगा.


जेडीयू ने कहा-अकेले लड़ लेंगे

जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मंगलवार को बताया कि पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं. उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी के पास भेज दिया है. प्रदेश कमेटी द्वारा तय उम्मीदवारों के नामों पर विचार के लिए बुधवार को दिल्ली में जेडीयू की बैठक बुलायी गयी है. केसी त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी केसी त्यागी और यूपी जदयू अध्यक्ष अनूप पटेल शामिल होंगे.


केसी त्यागी ने बताया कि इसी बैठक में ये फैसला होगा कि जेडीयू को उत्तर प्रदेश की किन सीटों पर लड़ना है और कौन उम्मीदवार होंगे. त्यागी ने कहा कि यूपी में विधानसभा के 51 सीटों और वहां से संभावित उम्मीदवारों की सूची पार्टी कार्यालय में पहले से जमा है. लेकिन इसके बाद और लोगों के आवेदन आये हैं. पार्टी उन सब पर विचार कर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. त्यागी ने कहा कि बीजेपी से तालमेल पर अब कोई विचार नहीं होगा.