DESK : कोरोना संकट के बीच सावधानी अपनाते हुए सब कुछ सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में भारतीय रेल धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.
खबर है कि अक्टूबर और नवंबर यानि त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा के लिए व्यस्त रूटों परलगभग 100 और नई ट्रेन चलाई जा सकती है. इनमें अधिकांश गैर वातानुकूलित श्रेणी की होगी, जो त्योहारी सीजन में आम आदमी की यात्रा में मददगार होंगी.
फिलहाल रेलवे स्पेशल श्रेणी की ट्रेनों के साथ 40 क्लोन ट्रेन चला रही है. इनमे अधिकांश क्लोन ट्रेन वातानुकूलित श्रेणी की है, जिसका किराया ज्यादा है. स्लीपर क्लास और सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की दिक्कटन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
दशहरा, दिवाली और छठ इन बड़े त्यौहाररों में बहुत से लोग अपने घर आते हैं. उस समय यात्रियों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है. इस परिस्थिति को ध्यान में रख कर रेलवे ने यह तैयारी की है. यह सभी ट्रेनें भी विशेष श्रेणी वाली होंगी जो सभी आरक्षित कोच वाली होगी. कोरोना की वजह से जनरल कोच में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आरक्षण किया जाएगा.
रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, हर जोन से संभावित जरूरत के बारे में जानकारी ली जा रही है और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है. हालांकि सरकार लोगों से यही अपील कर रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें और कम से कम आवाजाही करें ताकि कोरोना संक्रमण फैलने को नियंत्रित किया जा सके.