MUZAFFARPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां लूटपाट के मकसद से कार सवार अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी है. इतना ही नहीं उससे 50 हजार रुपये कैश भी लूट लिए हैं. घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर साहेबगंज रोड स्थित बलथी की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कार सवार अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर लूटपाट करना शुरू कर दिया. ट्रक ड्राइवर ने जब उनका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. और मौके से 50 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. इधर गोली लगने के बाद ट्रक ड्राइवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित ट्रक ड्राइवर का भी बयान दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि पुलिस और सरकार के लाख दावों के बाद भी अपराधी खुलेआम सड़क पर घूम रहे हैं. हथियार का खौफ दिखाकर अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर रह गई है.