DESK: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित किया गया। माणिक साहा ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी की मौजूदगी में माणिक साहा समेत 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
माणिक साहा के साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। रतन लाल नाथ, सांतना चकमा, टिंकू रॉय, प्रणजीत सिंघा रॉय, सुशांता चौधरी, विकास देववर्मा, सुधांगसू दास और शुक्ला चरण नोआतिया ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल एसएन आर्य ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की 60 सीटों में बीजेपी ने 32 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी IPFT 5 सीटों में एक सीट पर जीत हासिल की।
बता दें कि आज के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की आम सभा हुई, जिसमें सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के लिए माणिक साहा का नाम प्रस्तावित किया गया। इस बैठक के बाद साहा ने ट्वीट किया, ''विधायक दल के नेता के रूप में मुझे चुनने के लिए मैं सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, हम 'उन्नत त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा' बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे और सभी वर्गों के लोगों का कल्याण सुनिश्चित करेंगे।"
गौरतलब है कि त्रिपुरा में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य की सत्ता में वापसी की है। चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने लगभग 39 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 32 सीटें जीतीं। टिपरा मोथा पार्टी 13 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 11 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं। इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने एक सीट जीतकर अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की। माकपा और कांग्रेस का संयुक्त वोट शेयर लगभग 33 प्रतिशत रहा।