त्रिपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक: अमित शाह के काफिले में घुसी कार

त्रिपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक: अमित शाह के काफिले में घुसी कार

DESK: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। स्टेट गेस्ट हाउस से जब वे निकल रहे थे तब इससे पहले आम लोगों की गाड़ियों को रोका गया था। एक सफेद रंग की कार को भी रोके रखा गया था। लेकिन कुछ देर रुकने के बाद अचानक सफेद रंग की कार आगे बढ़ गई।


कार अमित शाह के कारकेड के बीच आ गयी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस कार को रोकने की कोशिश करते हैं। कार का पीछा करते हैं लेकिन कार नहीं रुकती है। तेज रफ्तार कार काफिले को ओवरटेक करते हुए भाग निकली। दरअसल यह मामला बुधवार की बतायी जा रही है। कल ही त्रिपुरा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए अमित शाह अगरतल्ला आए थे। 


बता दें कि अमित शाह को जेड प्लस सिक्योरिटी के अलावे ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड का भी कवर मिला हुआ है। उनके साथ 30 कमांडों हर समय रहते हैं। इतनी सुरक्षा होने के बावजूद कार सवार ने सुरक्षा घेरे को तोड़ने का काम किया। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद में अमित शाह के काफिले के आगे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार लगा दी थी। 


हालांकि उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार को हटवाया। इससे भी पहले महाराष्ट्र दौरे के दौरान अमित शाह की सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी। जहां एक संदिग्ध गृह मंत्री के आस पास घूमता नजर आया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।  अब अगरतल्ला दौरे के दौरान भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक दिखी।