ट्रैफिक पुलिस का कारनामा ! घर में खड़ी थी कार, हेलमेट नहीं लगाने का कट गया ऑनलाइन चालान; जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रैफिक पुलिस का कारनामा ! घर में  खड़ी थी कार, हेलमेट नहीं लगाने का कट गया ऑनलाइन चालान; जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : यातायात के नियम तोड़ने को लेकर बिहार की ट्रैफिक पुलिस काफी अलर्ट मोड पर है। लेकिन, इस बीच प्रतिदिन ऑनलाइन ट्रेफिक चालान को लेकर गड़बड़ी निकल कर सामने आ रही है। हालांकि, ऑनलाइन चालान व्यवस्था में सुधार का ट्रैफिक पुलिस ने दावा भी  किया है। लेकिन बावजूद इसके ट्रैफिक एसपी कार्यालय में लोग गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास और पटना से जुड़ा हुआ है। जहां पटना में पार्किंग में खड़ी गाड़ी का रोहतास में ऑनलाइन चालान कट गया। जिसके बाद इसको लेकर बाहर मालिक में हड़कंप मच गया।


दरअसल, गोला रोड निवासी व पेशे से व्यवसायी जितेंद्र कुमार की कार का चालान रोहतास में काट दिया गया। उन्हें जब इसको लेकर मैसेज आया, तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। इस मैसेज में यह लिखा हुआ था कि ड्राइवर के पास  लाइसेंस नहीं था और कार की स्पीड अधिक थी। जबकि कार मालिक जितेंद्र के अनुसार कार उनके घर की पार्किंग में ही थी और वह रोहतास गये भी नहीं  हैं। अब इनके साथ यह परेशानी हो रही है कि उन्हें इस चलान में सुधार करवाने के लिए रोहतास जिला जाना पड़ेगा और उसके बाद ही इस मामले में आगे एक्शन लिया जाएगा। 


वहीं, इसी प्रकार फुलवारीशरीफ निवासी व खेल शिक्षक आलोक कुमार की कार का भी ऑनलाइन चालान काट दिया गया है।  उनके पिता कार को लेकर गंगा पथ होते हुए सीतामढ़ी गये थे। आलोक कुमार के अनुसार, उन्हें जो चालान की रसीद मिली है, उसमें कार की गति 64 किमी प्रति घंटा थी। उन्होंने कहा कि इस गति पर चालान कैसे कट सकता है?


इधर, अनिकेत कुमार ठाकुर पटना हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। छह जून को उनकी कार घर में खड़ी थी। इसी बीच उनके मोबाइल पर दीघा बांस कोठी के पास यातायात नियम तोड़ने का मैसेज आया। हेलमेट नहीं पहनने पर उनपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। छानबीन में पता चला कि किसी ने उनकी कार का नंबर अपनी बाइक पर लगा रखा था। आशंका है कि बाइक चोरी की होगी और पुलिस को झांसा देने के लिए उसपर कोई और नंबर लिख दिया गया।