ट्रेन में अवैध वसूली करते फर्जी टीटीई गिरफ्तार, रेलवे का ID और ड्रेस बरामद, समस्तीपुर डीआरएम के आदेश पर कार्रवाई

ट्रेन में अवैध वसूली करते फर्जी टीटीई गिरफ्तार, रेलवे का ID और ड्रेस बरामद, समस्तीपुर डीआरएम के आदेश पर कार्रवाई

DARBHANGA: पिछले तीन महीने से फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जब इस बात की जानकारी समस्तीपुर मंडल की टाइगर स्क्वायड को लगी तो फर्जी टीटीई को यात्रियों से वसूली करते रंगेहाथों दबोचा गया। जिसे दरभंगा जीआरपी के हवाले किया गया है। 


उसके पास से रेलवे का आईकार्ड और ड्रेस भी बरामद किया गया है। ट्रेन नंबर 13212 दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी  एक्सप्रेस में इस फर्जी टीटीई अखिल चौधरी को यात्रियों की टिकट चेक करते और अवैध वसूली करते पकड़ा गया। अखिल चौधरी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इंटरसिटी में चढ़ा था जिसके बाद से वो ट्रेन के यात्रियों का टिकट चेक करने लगा। 


जिसके पास टिकट नहीं था उससे जुर्माना वसूल रहा था। अखिल चौधरी दरभंगा के भटियारीसराय इलाका निवासी विशेष चंद्र चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र है। गिरफ्तारी के बाद जीआरपी उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि एक यात्री ने फर्जी टीटीई का फोटो भेजकर समस्तीपुर रेल मंडल को इस बात की जानकारी दी थी। जिसके बाद समस्तीपुर डीआरएम के आदेश पर टाइगर स्क्वाड टीम के चंद्र किशोर यादव और धर्मेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए फर्जी टीटीई अखिल चौधरी को दरभंगा में पकड़ा।