ट्रैक्टर का डाला चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ट्रैक्टर का डाला चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

PATNA : विधानसभा चुनाव में जहां पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए धड़-पकड़ कर रही है, वहीं अपराधी भी किसी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के करमाली चक इलाके का है. जहां लगातार अपराधी वाहनों और ट्रैक्टरों के डाला की चोरी कर पुलिस की नाक में दम कर दिए हैं.


वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के ट्रैकटर डाला के साथ दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जूए के अड्डे पर छापेमारी कर एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही अन्य जुआरी मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


बाईपास थाना के ASI बृजनंदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं मौके से चोरी किये हुए ट्रैक्टर के डाले भी बरामद किये गए हैं. ASI ने कहा कि आगे भी चोरों पर नकेल कसने के लीये पुलिस लगातार छापेमारी करती रहेगी.