Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर
31-Mar-2024 09:13 AM
BUXAR : लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में 7 चरणों में चुनाव होने हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बार भाजपा ने करीब 100 सांसदों का पत्ता काट दिया है। जिसमें से एक नाम जो सबसे अधिक चर्चा में बना हुआ है वह नाम है केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का। इस बार अश्वनी चौबे को बक्सर से टिकट नहीं दिया गया है उनकी जगह मिथिलेश तिवारी को मैदान में उतारा गया है। ऐसे में अब इस बात की चर्चा काफी तेज थी कि आखिर क्या वजह रही जो अश्वनी चौबे का टिकट काट दिया गया। अब इन तमाम अब इन तमाम सवालों का जवाब खुद बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं मिथिलेश तिवारी ने दिया है।
दरअसल, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बिना अश्वनी चौबे किराए से मुझे उम्मीदवारी बक्सर से नहीं मिल सकती थी। उनसे पहले सवाल किया गया उसके बाद ही मुझे टिकट दिया गया। मैं तो कहीं भी लिस्ट में भी नहीं था। मैं तो हाई कोर्ट में विधानसभा का इलेक्शन पिटिशन केस लड़ रहा था। मुझे उम्मीद थी कि इलेक्शन पिटिशन में मेरी जीत होगी और मैं फिर से विधायक बन जाऊंगा। लेकिन अचानक से पार्टी की तरफ से फैसला आया और पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो यह सब कुछ बिना अश्वनी चौबे के मर्जी का हो ही नहीं सकता है उनकी मर्जी हुई तभी मुझे यहां से टिकट मिला है।
वही जब उनसे सवाल किया गया की क्या टिकट मिलने के बाद आपकी अश्वनी चौबे से बातचीत हुई है या वह आपसे अभी भी नाराज है। इसके जवाब में मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मेरी उनसे बात हुई है मेरा कोई उनसे द्वेष नहीं है। वह मेरे बड़े भाई हैं मैं उनका छोटा भाई हूं और 30 वर्षों से मेरा उनसे संबंध रहा है मैंने उनके लिए काम किया है वह जब यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब मैं उनके लिए प्रचार करता था तो मेरी लड़ाई उनसे कभी हो ही नहीं सकती है। बिहार बीजेपी में मेरा जो राजनीतिक सफर रहा है उसमें शायद ही कोई ऐसा पल होगा जब मैं अश्वनी चौबे के साथ नहीं रहा। तो उनकी मेरे से नाराजगी की बातें बेकार है।
इसके अलावा जब उनसे यह सवाल किया गया की अब आपको टिकट मिल गई है तो पहले प्राथमिकता क्या होगी। इसके जवाब में मिथिलेश तिवारी ने कहा कि एक लाइन में कहूं तो मैं काशी बहुत जाता हूं बनारस को मैंने बहुत करीब से देखा है कि मैं यह देखा है कि अपने संसदीय इलाके को प्रधानमंत्री मोदी ने कैसे सजाया है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह है काम करना चाहता हूं। तो चौबे जी ने जो नारा दिया था कि यह बक्सर में निकासी है तो बस इस नारे के तर्ज पर बक्सर का विकास हो यही मेरा उद्देश्य है और यही मेरी प्राथमिकता है।
उधर सुधाकर सिंह से लड़ाई को लेकर मिथिलेश तिवारी ने कहा कि उनसे मेरा बहुत ही पर्सनल रिलेशन रहे हैं वह हमारी पार्टी में रहे हैं मैं उनका इंचार्ज रहा हूं मुझे आज भी वह बहुत सम्मान करते हैं और रही बात राजपूत और ब्राह्मण की तो एक बात हर कोई जानता है कि उनका समाज हमेशा ब्राह्मणों का संरक्षण करता रहा है और ब्राह्मण हमेशा तपस्या करके उनको ताकत देता रहा है तो इन दोनों समाज के बीच जो संबंध है वह विलक्षण संबंध है। मुझे बस यही कहना है कि जिस घर बंधन में ना कोई नेता हो ना कोई नीति हो और ना कोई नियत हो उसके उम्मीदवार को कोई अपना मत क्यों देगा ?