थोड़ी देर में केजरीवाल की कोर्ट में पेशी, भेजे जा सकते हैं जेल; शुरू हुई हाईलेवल मीटिंग

थोड़ी देर में केजरीवाल की कोर्ट में पेशी,  भेजे जा सकते हैं जेल; शुरू हुई हाईलेवल मीटिंग

DELHI : शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब से थोड़ी देर बाद  राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।  केजरीवाल के लिए ईडी की हिरासत आज  यानि 1 अप्रैल को खत्म हो रही है। ऐसे में अब आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने गुरुवार 28 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी। वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोर्ट पहुंच गई हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार,  ईडी केजरीवाल की आगे की रिमांड नहीं मांगेगी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। खबर है कि तिहाड़ जेल में इसको लेकर हाईलेवल मीटिंग हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि मीटिंग में केजरीवाल को लेकर बातचीत की जाएगी मीटिंग में अरविंद केजरीवाल अगर तिहाड़ जेल न्यायिक हिरासत में आते हैं तो उन्हें किस नंबर जेल में रखना है। उनकी सुरक्षी व्यवस्था की तैयारी के साथ ही तमाम तैयारियों पर बातचीत होगी. बताया जा रहा है कि जेल नम्बर 5 को सेनिटाइज किया गया है। 


मालूम हो कि, ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में केजरीवाल की सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज उनकी पेशी होगी। अब कोरजरीवाल की रिमांड फिर से बढ़ाई जाएगी या फिर उन्हें जेल भेजा जाएगा इस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।