'द ग्रेट भीम आर्मी' ने CM नीतीश कुमार के खिलाफ बनायी मानव श्रृंखला, बताया दलित विरोधी

'द ग्रेट भीम आर्मी' ने CM नीतीश कुमार के खिलाफ बनायी मानव श्रृंखला, बताया दलित विरोधी

PATNA : सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला का विरोध करते हुए पटना सहित बिहार के सभी जिलों में दलित छात्र युवा और द ग्रेट भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने समानान्तर श्रृंखला बनायी। राजधानी पटना के अशोक राजपथ और महेन्द्रू में आर्मी के कार्यकर्ता विरोध में सड़क पर उतरें।


द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद ने इस मौके पर कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना का हमलोग समर्थन करते हैं। मगर इस योजना के आड़ में भूमिहीन गरीब दलितों को जो नदी नालों एवं पोखर के किनारे झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे थे उन्हें वहां से हटाया जा रहा है आखिर दलित सब कहां जाएंगे ?


अमर आज़ाद ने कहा कि  2 अप्रैल 2018 में SC/ST एक्ट आंदोलन हुए थे, सरकार ने हज़ारों की संख्या में दलितों पर मुकदमे किये थे जबकि केंद्र सरकार ने SC/ST के पक्ष में  भारत बन्द आंदोलन होने के बाद मजबूत कानून बनाया है, नीतीश कुमार जी को उन मुकदमों को वापस लेना चाहिए।


उन्होनें कहा कि बिहार में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है छात्र-युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में फेल हो गई है । पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सरकार से दलित मुस्लिम लोगों में नाराजगी है, वे इन दोनों को संविधान विरोधी मानने है।


इस मौके पर सैकड़ो छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला गया । विरोध मार्च और मानव श्रृंखला में गौतम कुमार, मंटू कुमार, अजय पासवान, विकास, सोनू सम्राट, धर्मपाल पासवान, शैलेश, बबलू, इरशाद समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।