1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Jul 2021 12:26:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पति की दूसरी शादी का पता चलते ही पहली पत्नी द्वारा थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके ससुर को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, पीड़िता का नाम ट्विंकल है, वह जमसौत की रहने वाली है. वहीं, उसका पति प्रिंस कुमार सबजपुरा का रहने वाला है. पीड़िता को जब उसके पति की दूसरी शादी की जानकारी मिली तो वह अपने ससुराल पहुंच गई जहां उसके ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद मामला फुलवारीशरीफ थाना पहुंचा. पीड़िता अपने पति की तस्वीर के साथ थाने पहुंच गई.
पीड़िता ने अपने ससुरालवालों पर उसके पति की दूसरी शादी कराकर उसे किडनैप करने का आरोप लगाया. हालांकि उसके ससुराल वालों का कहना है कि उसने खुद अपने पति को किडनैप कराया है और अब आरोप अपने ससुरालवालों पर लगा रही है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके ससुर को हिरासत में ले लिया है.