पटना: 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद, ठंड को लेकर DM ने दिया निर्देश

पटना: 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद, ठंड को लेकर DM ने दिया निर्देश

PATNA: ठंड को लेकर एक बार फिर पटना डीएम कुमार रवि ने 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. आदेश में बताया गया है कि ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. इसलिए पटना के 8वीं तक के सभी सरकार और प्राइवेट स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेगा.

बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है. इससे पहले डीएम ने 4 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था.  स्कूल 6 जनवरी को  खुलने वाला था. लेकिन आज फिर डीएम ने दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. 


28 दिसंबर को भी डीएम ने 2 जनवरी तक स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था. ठंड को लेकर लगातार स्कूल बंद का समय बढ़ाया जा रहा है. बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. फिलहाल कोई राहत की उम्मीद नहींं है. लेकिन स्कूल बंद से बच्चों को बड़ी राहत मिल रही है.