तेलंगाना से झारखंड के लिए 24 कोच वाली ट्रेन रवाना, फंसे मजदूरों की घर वापसी शुरू

तेलंगाना से झारखंड के लिए 24 कोच वाली ट्रेन रवाना, फंसे मजदूरों की घर वापसी शुरू

RANCHI:  झारखंड सरकारी मेहनत रंग लाने लगी है. विशेष अनुमति मिलने के बाद तेलंगाना से झारखंड के मजदूरों को लेकर 24 कोच वाली ट्रेन रवाना हो गई है. यह ट्रेन आज सुबह 5 बजे लिंगमपेल्ली में फंसे हुए मजदूरों को लेकर आ रही है. 

इसको भी पढ़ें: दिखावा करते रह गए सुशील मोदी, हेमंत सोरेन ने चलवा ली ट्रेन

गृह मंत्रालय से मिली अनुमति

इस ट्रेन को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से विशेष अनुमति मिली है. आज रात 11 बजे ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में 1200 मजदूर सवार है.  

नियमों का हुआ पालन

इस ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि झारखंड सरकार की अपील पर इसे चलाया गया है. जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया है. ये सिर्फ इकलौती ट्रेन थी., जिसे चलाया गया है. आगे दूसरी ट्रेन चलेगी की नहीं यह भी तय नहीं है. बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री से झारखंड के मजदूरों को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी थी.