1st Bihar Published by: 5 Updated Tue, 09 Jul 2019 11:49:13 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे। तेजस्वी यादव की यह पेशी आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला केस में होगी। आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला केस में तेजस्वी यादव फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं। पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी हुई है। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में सीबीआई और ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में तेजस्वी यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में तेजस्वी यादव पर आरोप है कि वह अपने पिता लालू यादव और मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुप्ता उनकी पत्नी सरला गुप्ता और तत्कालीन एमडी बीके अग्रवाल के साथ मिलकर गड़बड़ियों में शामिल थे।