तेजस्वी के घर ED की रेड के बाद कांग्रेस ने BJP को घेरा, खड़गे बोले- अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है...

तेजस्वी के घर ED की रेड के बाद कांग्रेस ने BJP को घेरा, खड़गे बोले- अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है...

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर ED की रेड के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विट कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियाँ कहाँ थी ? जब “परम मित्र” की संपत्ति 


उन्होंने कहा कि पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ED बैठा रखी है. उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है. सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई. अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है.


दरअसल, रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर शुक्रवार को सुबह सुबह ईडी की टीमें छापेमारी करने पहुंची. और देर रात भारी सुरक्षा व्यवस्था  के बीच आरजेडी के पूर्व एमएलए अबु दोजाना के घर से निकली. इस दौरान ईडी की टीम ने पूरे घर की सघन तलाशी ली. इसके साथ ही घर में तोड़फोड़ भी की गई है. पूर्व विधायक ने इसको लेकर आपत्ति भी जताई है. उन्होंने कहा है कि 12 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने फाइलों को खंगाला लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. सिर्फ परेशान करने के लिए ईडी ने यह कार्रवाई की है.


लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई के बाद अब ईडी ने लालू परिवार और उनके करीबियों के घर और कार्यालयों में भी दबिश दी. पटना और दिल्ली समेत देशभर में करीब 25 जगहों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की. लालू प्रसाद की बेटियों के साथ साथ दिल्ली में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर भी ईडी की टीमें पहुंची. पटना में लालू के बेहद करीबी पूर्व आरजेडी विधायक अबु दोजाना के ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी की थी. 


बता दें आरोप है कि लालू प्रसाद ने रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. इस मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई की टीम पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. राबड़ी देवी के पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर पहुंची थी, जहां लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की थी. सीबीआई के बाद अब ईडी ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को ईडी की टीम ने दिल्ली, पटना और रांची समेत कई शहरों में लालू परिवार और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की हैं.