ब्रेकिंग न्यूज़

टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश

तेजस्वी के मुरीद हुए दिग्विजय, कहा - आडवाणी की तरह बिहार में रूकेगा मोदी रथ, लालू परिवार को ED-CBI से डर नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Feb 2024 10:12:40 AM IST

तेजस्वी के मुरीद हुए दिग्विजय, कहा - आडवाणी की तरह बिहार में रूकेगा मोदी रथ, लालू परिवार को ED-CBI से डर नहीं

- फ़ोटो

PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा में जोरदार भाषण देते हुए सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला। जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी तेजस्वी के भाषण के मुरीद हो गए हैऔर एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी की जमकर तारीफ की और शाबाशी दी है। इन्होनें तेजस्वी की तुलना लालू यादव से की है। सदन में तेजस्वी ने करीब 30 मिनट से ज्यादा लंबा भाषण दिया था।


दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि - तेजस्वी शाबाश आज तुम्हारे इस भाषण के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि लालू यादव जी गौरान्वित महसूस कर रहे होंगे। लालू जी ने आडवाणी जी का रथ रोका था और अब तेजस्वी तुमने नरेंद्र मोदी  का “रथ” रोकने का आव्हान किया है।  तुम्हारे साहस पर हमें गर्व है। बड़े बड़े नेता ED,IT,CBI से डर गए लेकिन एक परिवार नेहरू गांधी का एक लालू यादव का है जो इनके सामने नहीं झुका। हम मिल कर लड़ेंगे और जीतेंगे।


मालूम हो कि, इससे पहले तेजस्वी ने कहा कि क्रेडिट लेने पर सवाल उठाया जा रहा है। विभाग मेरा, मेरी पार्टी का, मंत्री मेरा और मेरी पार्टी का तो क्रेडिट कौन लेगा। क्या इस सरकार में भाजपा के मंत्री अपने विभाग का क्रेडिट नहीं लेंगे। भाजपा वाले कैसे सरकार को निशाने पर लिया करते थे, यह सब याद करने वाली बात है। किन-किन शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया। क्या मोदीजी गारंटी लेते हैं कि यह सरकार फिर से पलटी नहीं मारेगी। अगर कोई दिक्कत थी, किसी मंत्री से परेशानी थी तो बात करते।


उधर, तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि  हम रुकने वाले नहीं हैं। मोदी जी को बिहार में ही रोका जाएगा। जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना खुशी की बात है। लेकिन भाजपा ने तो वोट के लिए भारत रत्न को डील बना लिया। बिहार के हित के लिए, बिहार की तरक्की के लिए सरकार की स्थिरता जरूरी है। केंद्र सरकार पैसा देकर बिहार पर कोई ऐहसान नहीं कर रही है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, यह जरूरी है।