तेजप्रताप ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर कसा तंज, दूसरे की थाली में पड़ी चटनी पर लालच ठीक नहीं

तेजप्रताप ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर कसा तंज, दूसरे की थाली में पड़ी चटनी पर लालच ठीक नहीं

PATNA: उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विकास दुबे को चेतावनी दी थी, जिससे वह डर कर यहां नहीं आया. 

डीजीपी के इस बयान के बाद आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उन्हें बहरुपिया बताया है. पहले तो तेजप्रताव यादव ने अपने ट्वीट में तंज कसा है और फिर यह साफ कर दिया है कि ये ट्वीट उन्होंने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के लिए किया है.

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'जिनके खुद की छिद्र वाली थाली में "चटनी" का बुंद भी नहीं ठहर रहा..! वो दूसरे की थाली में पड़ी "चटनी" के लिए इतना जीभ क्यों पटक रहें हैं भाई..? हम, हमारे बिहार के बहरूपिये पाण्डेय जी के बारे में बात कर रहे हैं।।'




बता दें कि पहले तो गुप्तेश्वर पांडेय ने विकास दुबे पर कहा कि अगर गैंगस्टर विकास दुबे बिहार में घुस जाएगा तो यहां से सुरक्षित निकलना संभव नहीं है. जिसे लेकर बिहार में अलर्ट भी जारी किया गया था. गुरुवार को विकास दुबे को एमपी पुलिस के द्वारा  गिरफ्तार किए जाने के बाद डीजीपी ने बधाई देते हुए कहा था कि '“विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए मैं मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं और सेल्यूट करता हूं. बिहार की पुलिस भी अलर्ट पर थी. अगर विकास दुबे बिहार का रूख करता तो निश्चित तौर पर हमारी गिरफ्त में होता. विकास दुबे बिहार इसलिए नहीं आया क्योंकि मैंने पहले ही कहा था कि अगर वह यहां आय़ा तो बचकर भाग नहीं पाता.”