सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की तरुण तेजपाल की अर्जी, यौन शोषण का चलेगा केस

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 19 Aug 2019 11:05:19 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की तरुण तेजपाल की अर्जी, यौन शोषण का चलेगा केस

- फ़ोटो

DESK: यौन शौषण मामले में घिरे पत्रकार तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने तेजपाल की याचिका को खारिज कर दिया है. तेजपाल के खिलाफ अब यौन उत्पीड़न का मुकदमा चलेगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गोवा की निचली अदालत में सुनवाई पर लगी रोक हटा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को 6 महीने में ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है. दरअसल तेजपाल ने याचिका में यौन उत्पीड़न और बंधक बनाने के आरोप निरस्त करने की मांग की थी. आपको बता दें कि तेजपाल पर महिला सहकर्मी से रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप है. 2017 में गोवा की निचली अदालत ने तेजपाल पर रेप और यौन उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किये थे, जिसे तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.