PATNA : बिहार की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के बाद जेडीयू देश के सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम में जुट गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में लगे है तो वहीं आरजेडी भी नीतीश कुमार की इस मुहिम में उनका खुलकर साथ दे रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़ी चुनौती दे दी है। तेजस्वी ने कहा है कि बीजेपी को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकना सभी विपक्षी दलों का लक्ष्य बन चुका है और आने वाले समय में बीजेपी को बिहार में एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा।
दरअसल, आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पटना के रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पूरे देश के विपक्षी दलों को बड़ा संदेश गया है। पूरे देश में विपक्षी दलों में जो ठहराव आ गया था लेकिन बिहार का संदेश मिलने के बाद उसमें ऊर्जा आ गई है। तेजस्वी ने कहा कि 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना सभी विपक्षी दलों को लक्ष्य है और यह लक्ष्य पूरा होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर सभी एकजुट हो जाएं तो बीजेपी को बिहार में एक सीट के लिए भी तरसना होगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे जगह पर जहां विपक्ष जीरो था, पूरा सीट बीजेपी को मिला था लेकिन अब वह दोबारा नहीं होने वाला है। बिहार में अगर अच्छे से काम कर दें तो बीजेपी 272 से भी नीचे आ जाएगी। बीजेपी का सिर्फ एक ही काम है कि जो उसके विरोध में बोले उसके पीछे ED और CBI लगा दो। तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में फ्लोर टेस्ट था उसी दिन छापा मरवा दिया। बीजेपी ये सब करती रहेगी, लेकिन इसकी चिंता छोड़ हमें बस अपने लक्ष्य को लेकर काम करना है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए ही हमलोग एकजुट हुए हैं। बीजेपी के खिलाफ अगर और लोगों को भी जोड़ने की जरूरत होगी तो जोड़ने का काम करेंगे। देश में संप्रादायिक्ता का जहर बो रही बीजेपी को किसी भी हाल में सत्ता से उखाड़ फेंकना है।