दिल की बात में छलका तेजस्वी का दर्द, बिहार में 60 फीसदी युवा.. अब नई सरकार की जरूरत है

दिल की बात में छलका तेजस्वी का दर्द, बिहार में 60 फीसदी युवा.. अब नई सरकार की जरूरत है

PATNA : लोकसभा चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहली बार अपने समर्थकों से दिल की बात की है। लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता की तरफ से नकारे जाने का दर्द तेजस्वी की दिल की बात में छलका है। तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रही सरकार को कथित डबल इंजन की सरकार बताते हुए जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने सुशासन की सरकार पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा सवाल किया है कि 2005 से बिहार में उनके शासन के बावजूद बिहार विकास के मानकों पर किन राज्यों से आगे है यह बताएं? नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि 14 साल के तथाकथित सुशासन और डबल इंजन वाली सरकार मैं बिहार को फिसड्डी राज्य बना कर रख दिया है। राज्य में कानून व्यवस्था से लेकर बाढ़ से प्रभावित गरीबों का दर्द साझा करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड जैसे अभियुक्तों पर आज तक बिहार पुलिस या सीबीआई इसलिए हाथ नहीं डाल पाएगी क्योंकि इनमें सत्तारूढ़ दलों के बड़े नाम शामिल हैं। तेजस्वी ने इस बात पर भी अचरज जताया है कि बिहार की जनता यह सब आंख मूंदे सही है नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार की 60 फ़ीसदी आबादी युवा है अब बिहार को रूढ़िवादी नहीं बल्कि अपने सपनों और आकांक्षाओं से कदमताल करने वाली नई सरकार की जरूरत है। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट