इंसेफलाइटिस पीड़ित बच्चों से मिले तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर किया अटैक, कहा-राज्य का हेल्थ मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल

इंसेफलाइटिस पीड़ित बच्चों से मिले तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर किया अटैक, कहा-राज्य का हेल्थ मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल

MUZAFFARPUR: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर पहुंचे. इंसेफलाइटिस बीमारी से ग्रसित बच्चों का तेजस्वी यादव ने हालचाल जाना. SKMCH में तेजस्वी यादव ने बच्चों की तबीयत पूछी और अस्पताल के अधीक्षक और डॉक्टरों से मुलाकात की.


वहीं इंसेफलाइटिस से बच्चों की मौत पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि 'इस मामले में राज्य सरकार गंभीर नहीं है. सरकार की लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान चली गई है.' तेजस्वी ने कहा कि राज्य का हेल्थ मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल है.


तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को राज्य के लोगों की चिंता नहीं है, उन्हें बस अपनी कुर्सी की चिंता है.