PATNA: लालू के आशियाने में घऱ के चिराग से ही आग लग गयी है. राजद के राजकुमार तेजस्वी यादव ने ऐसी मार मारी कि पार्टी तार-तार हो गयी है. तेजस्वी यादव के इंतजार में पार्टी ने कल अपनी अहम बैठक को आज तक के लिए टाला था. लेकिन तेजस्वी नहीं आये. लिहाजा बैठक ही रद्द कर दी गयी.
https://youtu.be/zkjk00h5BeQ
क्या तेजस्वी ने ठोक दी ताबूत में आखिरी कील
पिछले तीन महीने से गायब तेजस्वी ने राजद को तार तार कर दिया है. उनकी घऱ वापसी की उम्मीद में पार्टी ने कल संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान को मजबूती देने के एजेंडे के साथ बैठक बुलायी थी. तेजस्वी नहीं आये और बैठक में कई पार्टी नेताओं ने काफी नाराजगी जतायी. लिहाजा कल की बैठक टाल दी गयी. दिल्ली में मौजूद तेजस्वी ने उनके परिवार वालों ने संपर्क साधा. इसके बाद इस उम्मीद के साथ आज फिर से बैठक बुलायी गयी कि तेजस्वी पटना पहुंच जायेंगे. लेकिन तेजस्वी ने आखिरी वक्त तक इंतजार कराया और बैठक में नहीं पहुंचे. भद्द पिटते देख लालू-राबड़ी फैमिली ने पार्टी की बैठक को रद्द करने का फैसला लिया.
बैठक शुरू होने से दो घंटे पहले उसे रद्द करने का एलान कर दिया गया. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या तेजस्वी यादव ने राजद की ताबूत मे आखिरी कील ठोंक दी है. पार्टी की हालत जगजाहिर है. विधायकों में भगदड़ की खबरें आम है. पार्टी का कोई नेता-कार्यकर्ता सड़क पर नजर नहीं आ रहा . ऐसे में लालू-राबड़ी ने जिसे अपना उत्तराधिकारी बनाया था क्या उसने पार्टी का नाश कर दिया. सियासी गलियारे में ये चर्चा आम है.