RJD को फिर गच्चा दे गए तेजस्वी, लालू फैमिली की गैर मौजूदगी में सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत का कोरम पूरा

1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 11 Aug 2019 11:30:30 AM IST

RJD को फिर गच्चा दे गए तेजस्वी, लालू फैमिली की गैर मौजूदगी में सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत का कोरम पूरा

- फ़ोटो

PATNA : लालू फैमिली की गैर मौजूदगी में आरजेडी ने अपने सदस्यता अभियान की शुरूआत कर दी. इस सदस्यता अभियान के दौरान लालू फैमिली से कोई भी मौजूद नहीं हुआ. तेजस्वी के आने को लेकर खूब हल्ला था लेकिन यहां भी तेजस्वी पार्टी को गच्चा दे गए. आगामी विधान सभा में जमीनी पकड़ बनाने के लिए आरजेडी ने सदस्यता अभियान की आज से शुरूआत की है.सदस्यता अभियान की शुरूआत के दौरान लालू फैमिली के किसी भी सदस्य ने हिस्सा नहीं लिया. तेजस्वी यादव को लेकर यह चर्चा थी कि वो पार्टी दफ्तर से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे. सदस्यता फॉर्म पर भी छपी थी तेजस्वी की तस्वीर आरजेडी ने सदस्यता अभियान के लिए जो फॉर्म छपवाया है उसपर केवल लालू और तेजस्वी यादव की ही तस्वीर छपी है. राबड़ी, तेजप्रताप और मीसा भारती इस फॉर्म से नदारद हैं. लालू फैमिली से किसी भी नेता की भागीदारी नहीं होने पर पार्टी के नेताओं ने सदस्यता अभियान की शुरुआत को कोरम पूरा कर दिया. सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, शिवनंद तिवारी, सलीम परवेज, उदयनारायण चौधरी, विधायक शिवचंद्र राम,शक्ति यादव ही आरजेडी का चेहरा बने और कार्यक्रम में मौजूद हुए. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट