'तेजस्वी यादव मुर्दाबाद' के लहराये पोस्टर, लोजपा ने पत्रकारों पर हमले के खिलाफ किया प्रदर्शन

'तेजस्वी यादव मुर्दाबाद' के लहराये पोस्टर, लोजपा ने पत्रकारों पर हमले के खिलाफ किया प्रदर्शन

PATNA: राजद के बिहार बंद के दौरान पत्रकारों के साथ हुई गुंडागर्दी के खिलाफ आज पटना की सड़कों पर लोजपा ने प्रदर्शन किया है। 

 मुंह पर काली पट्टी बांधकर लोजपा के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह कल्लू ने प्रदर्शन किया। उन्होनें  सरकार से पत्रकार बंधुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। बता दें कि शनिवार को बिहार बंद के दौरान जहां पूरे बिहार से राजद कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी की खबरें सामने आयी थी वहीं पटना के डाकबंगला चौराहे पर पत्रकारों की पिटाई कर दी गयी।

बिहार बंद के दौरान मीडियाकर्मियों पर हुए हमले में कई लोग जख्मी हो गए। उपद्रवियों ने पटना में दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश कुमार को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने उनका सिर फोड़ दिया। फोटोजर्नलिस्ट मोहन शर्मा, रिपब्लिक टीवी के बिहार रीजनल एडिटर प्रकाश सिंह, रिपब्लिक भारत के वीडियो जर्नलिस्ट सूरज को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। 

पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रकाश सिंह के साथ बंद समर्थकों ने धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं कैमरामैन सूरज के साथ बदसलूकी करते हुए बंद समर्थकों ने कैमरा तोड़ दिया। एबीपी के वीडियो जर्नलिस्ट रंजीत कुमार के साथ भी डाकबंगला चौराहे पर ही मारपीट हुई। इस तरह बंद के दौरान उपद्रवियों ने पत्रकारों को निशाना बनाया।