PATNA: एक महीने के अज्ञातवास के बाद ट्वीटर पर सामने आये राजद के राजकुमार तेजस्वी यादव से जदयू ने बड़ा सवाल पूछा है. JDU ने पूछा है कि तेजस्वी को ऐसा कौन सा रोग हुआ था कि वे उस अस्पताल का नाम तक नहीं बता रहे हैं, जहां उनका इलाज हुआ. ऐसी कौन सी बीमारी थी जिसमें वो एक महीने तक इलाज कराते रहे और परिवार देखने तक नहीं गया.
मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने पूछे सवाल
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से ये सवाल पूछे हैं. दरअसल आज ट्वीटर पर तेजस्वी यादव ने खुद के बीमार होने की जानकारी दी. तेजस्वी के मुताबिक वे अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे थे. उसके बाद ही संजय सिंह ने उनसे सवाल पूछे हैं. संजय सिंह ने कहा कि बीमारी किसी को भी हो सकती है. देश के कई नेताओं को अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. लेकिन हर किसी को मालूम था नेताजी किस अस्पताल में भर्ती हैं. तेजस्वी यादव को ऐसी कौन सी बीमारी हुई कि वे अस्पताल तक का नाम नहीं बता पा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि अगर कोई बीमार होता है तो उसके परिवार के लोग देखभाल करते हैं. पिछले एक महीने से तेजस्वी गायब थे. उनकी मां पटना में थी. भाई तेजप्रताप यादव भी पटना से लेकर रांची तक कदमताल कर रहे थे. तेजस्वी एक महीने तक इलाज कराते रहे और कोई उन्हें देखने तक नहीं गया. तो क्या मां और भाई ने भी तेजस्वी का साथ छोड़ दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=3merK73yh1A&feature=youtu.be
मौज मस्ती वाले नेता हैं तेजस्वी
संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव का मतलब सिर्फ मौज मस्ती से है. मौज मस्ती के लिए ही वे बिहार की सत्ता चाहते हैं. जनता ने चुनाव में धूल चटा दिया तो फिर मौज मस्ती में निकल लिये. अब फिर बिहार में घड़ियाली आंसू बहायेंगे लेकिन जनता उनकी हकीकत जान चुकी है. लिहाजा उनकी कोई दाल गलने वाली नहीं है.